विज्ञापन

भिलाई : दोस्त की लापरवाही बनी मौत की वजह, दोस्त पर FIR, युवक ने पिता को याद करता स्टेटस डाला और 21 घंटे में बुझ गई जिंदगी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले के जामुल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। हादसे से ठीक एक दिन पहले युवक ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस डाला था।

यह दर्दनाक हादसा 13 जनवरी की रात नंदनी रोड जामुल में हुआ। कार में चार दोस्त सवार थे, जिनमें राहुल साहू वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे प्रवीण कुमार धृतलहरे (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्ग जामुल सड़क हादसा: दोस्त की लापरवाह ड्राइविंग से युवक की मौत

इस मामले में मृतक के बड़े भाई, कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला पांच रास्ता वार्ड 17 भिलाई निवासी धर्मेंद्र सिंह (38 वर्ष) ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2026 की रात उनका छोटा भाई प्रवीण अपने दोस्तों दुर्गेश मांडले, आकाश केशरवानी और राहुल साहू के साथ मारुति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG10 AK 7522 से सुपेला भिलाई से नंदनी रोड होते हुए कचांदुर जा रहा था।

रात करीब 1.30 बजे जब कार नंदनी रोड जामुल स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी चालक राहुल साहू ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सूचना बोर्ड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में प्रवीण धृतलहरे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्गेश मांडले को दाहिने पैर की एड़ी में, आकाश केशरवानी को दाहिने पैर के पंजे और नाक में, जबकि चालक राहुल साहू को कमर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने दोस्त राहुल साहू के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है, साथ ही शराब पीने के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे से ठीक पहले प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस डाला था। उसने लिखा था – “Miss You Papa… बहुत याद आ रही है आज आपकी, आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना पापा, बहुत वक्त हो गया आपसे बात किए हुए।”

इस स्टेटस को डाले अभी 21 घंटे भी नहीं बीते थे कि प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J