विज्ञापन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में सुरक्षा अलर्ट: भिलाई में 9 संदिग्ध महिलाएं हिरासत में, आधार तक नहीं मिला..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रही पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज की कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उस समय और सख्त हो गई, जब पुलिस जांच में 9 संदिग्ध महिलाएं हिरासत में ली गईं। चोरी, लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे पंडाल में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना भिलाई नगर पुलिस ने पंडाल के अंदर और आसपास लगातार पेट्रोलिंग और जांच शुरू की।

धीरेंद्र शास्त्री कथा भिलाई जयंती स्टेडियम में पुलिस जांच के दौरान हिरासत में ली गई संदिग्ध महिलाएं

इसी दौरान जांच में अन्य राज्यों से आई 9 महिलाएं बिना किसी वैध पास और पहचान पत्र के संदिग्ध अवस्था में पाई गईं। पुलिस ने सभी को सुरक्षा की दृष्टि से हिरासत में लेकर थाना लाया।

आधार कार्ड तक नहीं था संदिग्धों के पास
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इन महिलाओं के पास आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए इस्तगासा तैयार किया और उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया।

इन राज्यों की महिलाओं को लिया गया हिरासत में
हिरासत में ली गई महिलाओं में कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू, रोषनी रजनी नायडू (निवासी नवापुर वाकीपाड, जिला नंदूरबार, महाराष्ट्र), सुमन इकरन, अनीता जाटव (जिला भरतपुर, राजस्थान), मोनी जाटव, गुड्डी जाटव (निवासी हरिनगर, पलवल, हरियाणा-पंजाब) और गौरी जाटव (निवासी चितौकरी, जिला भरतपुर, राजस्थान) शामिल हैं।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J