भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : शिवनाथ नदी एक बार फिर सुर्खियों में रही, लेकिन इस बार वजह राहत देने वाली रही। 13 जनवरी को दुर्ग जिले में आत्महत्या के इरादे से दो अलग-अलग समय पर दो युवतियां नदी किनारे पहुंचीं, मगर लोगों और पुलिस की सतर्कता से दोनों की जान बचा ली गई।
दूसरी घटना देर शाम की बताई जा रही है। एक अन्य युवती आत्महत्या के इरादे से शिवनाथ नदी के किनारे काफी देर तक बैठी रही। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों को अनहोनी का शक हुआ।
लोगों ने तुरंत वहां मौजूद डायल-112 पुलिस वैन में ड्यूटी कर रहे आरक्षक जावेद अहमद खान को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरक्षक नदी किनारे पहुंचे और युवती को घेर लिया। जैसे ही युवती ने नदी में कूदने की कोशिश की, आरक्षक ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़कर रोक लिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने महिला पुलिस बल को सूचना दी। महिला पुलिस ने मौके पर युवती को समझाया, उसकी काउंसलिंग की और घर का पता लेकर उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के पूछने पर युवती ने बताया कि वह घरेलू परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या करने आई थी। युवती का कहना था कि वह जादू-टोना से परेशान है और उसे लगता है कि इसी वजह से उसके जीवन में लगातार समस्याएं आ रही हैं।
युवती ने यह भी बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती थी और पहले भी उसके साथ घर छोड़ चुकी है। उसका आरोप है कि प्रेमी की पत्नी उस पर जादू-टोना कराती है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती है। फिलहाल पुलिस और सखी सेंटर की टीम युवती की काउंसलिंग कर रही है।
वहीं दोपहर में नदी में कूदी युवती को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को बुलाया और उन्हें सौंप दिया। इस मामले की जानकारी भी पुलिस को दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




