भिलाई : चार्जर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, लाखों का नुकसान: गहने, नकदी और फर्नीचर जलकर राख...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई , गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। भिलाई के शारदा पारा कैंप 2 स्थित गणेश कुमार साहू के घर में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर में रखी नकदी, आभूषण, फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह जल गए।  

आग लगने की जानकारी मिलते ही दुर्ग के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने जलते हुए मकान में घुसकर आग को काबू में किया। आग बुझाने के लिए एक दमकल वाहन से पानी का इस्तेमाल किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण चार्जर में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।  

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दमकलकर्मियों की तत्परता के कारण आग फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi