विज्ञापन

भिलाई : भाजपा पार्षद को व्यापारी ने डंडे से पीटा, पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के जामुल इलाके के वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद और एक स्थानीय व्यापारी के बीच आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। यह घटना 20 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3:30 बजे ठेठवार मोहल्ला, वर्मा के घर के पास की बताई जा रही है। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पार्षद ने लगाया रास्ता रोककर हमला करने का आरोप
जामुल पुलिस के अनुसार गणेश नगर, वार्ड 05 निवासी पार्षद दीपक गुप्ता (54 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान केशव सोनी ने उनका रास्ता रोक लिया और बिना कारण गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला किया गया।

Bhilai Jamul BJP councillor assaulted by trader case registered news

सिर और आंख समेत हाथ में आई चोट
हमले में पार्षद दीपक गुप्ता के सिर, बाईं आंख और दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई और खून निकलने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 0041/26 दर्ज कर केशव सोनी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत केस कायम किया है।

व्यापारी ने भी दर्ज कराई पलट शिकायत
दूसरी ओर रावण भाठा जामुल निवासी व्यापारी केशव सोनी (43 वर्ष), जो सोनी ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करते हैं, ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वे गांव किरना (तिल्दा नेवरा) से धान बेचकर लौट रहे थे, तभी ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी।

भाई के साथ मिलकर मारपीट का आरोप
केशव सोनी के अनुसार दीपक गुप्ता ने प्लास्टिक पाइप से मारपीट की और बाद में अपने भाई बबलू गुप्ता को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके होंठ, दाहिने हाथ की उंगली और दोनों पैरों की जांघ में चोट आई।

दोनों पक्षों पर अलग-अलग केस दर्ज
व्यापारी की रिपोर्ट पर जामुल थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 0043/26 दर्ज कर दीपक गुप्ता और बबलू गुप्ता के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलिस जांच में जुटी
जामुल थाना पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों की विवेचना जारी है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J