जामुल पुलिस के अनुसार गणेश नगर, वार्ड 05 निवासी पार्षद दीपक गुप्ता (54 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान केशव सोनी ने उनका रास्ता रोक लिया और बिना कारण गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला किया गया।
सिर और आंख समेत हाथ में आई चोट
हमले में पार्षद दीपक गुप्ता के सिर, बाईं आंख और दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई और खून निकलने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 0041/26 दर्ज कर केशव सोनी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत केस कायम किया है।
व्यापारी ने भी दर्ज कराई पलट शिकायत
दूसरी ओर रावण भाठा जामुल निवासी व्यापारी केशव सोनी (43 वर्ष), जो सोनी ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करते हैं, ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वे गांव किरना (तिल्दा नेवरा) से धान बेचकर लौट रहे थे, तभी ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी।
भाई के साथ मिलकर मारपीट का आरोप
केशव सोनी के अनुसार दीपक गुप्ता ने प्लास्टिक पाइप से मारपीट की और बाद में अपने भाई बबलू गुप्ता को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके होंठ, दाहिने हाथ की उंगली और दोनों पैरों की जांघ में चोट आई।
दोनों पक्षों पर अलग-अलग केस दर्ज
व्यापारी की रिपोर्ट पर जामुल थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 0043/26 दर्ज कर दीपक गुप्ता और बबलू गुप्ता के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस जांच में जुटी
जामुल थाना पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों की विवेचना जारी है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे



