दुर्ग के बाद अब रायपुर में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म: 13 साल का नाबालिग हिरासत में, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छग) रायपुर के चंद्रशेखर नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 3 साल की मासूम बच्ची के साथ 13 साल के नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। घटना सोमवार दोपहर की है, जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। अचानक वह उठकर बाहर चली गई, जहां नाबालिग ने उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया। बच्ची की हालत नाजुक है और उसे कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

माता-पिता को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर उन्होंने बच्ची को कपड़े खराब और रोते हुए पाया। स्थानीय लोगों ने नाबालिग आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। यह मामला मोवा-पंडरी थाना क्षेत्र का है। लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी का फोन बंद था और अस्पताल में बच्ची के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस ने शुरू की जांच

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 महिला नेताओं की जांच समिति गठित की है। इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हैं। समिति को घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिलने और तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

बढ़ रही यौन हिंसा की घटनाएं  

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है। 10 में से 9 मामलों में आरोपी रिश्तेदार या जान-पहचान वाला होता है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिले बच्चियों के लिए असुरक्षित हैं। पिछले 5 साल में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले 50% बढ़े हैं। साल 2019 में पॉक्सो के तहत 1,377 मामले दर्ज हुए, जो 2022 में बढ़कर 1,809 हो गए।

बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

यूनिसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट चेतना देसाई ने बताया कि विश्व में 37 करोड़ से अधिक महिलाएं 18 साल की उम्र से पहले यौन हिंसा का शिकार हुई हैं। 80% से ज्यादा मामलों में आरोपी बच्चे को जानने वाला होता है। माता-पिता और केयरटेकर्स को बच्चों के व्यवहार में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए और उनसे खुलकर बात करनी चाहिए।

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi