विज्ञापन

निकाह से एक दिन पहले गर्लफ्रेंड को हिमाचल घुमाने के बहाने ले जाकर सिर काटा,कपड़े उतारे और फेंक दी लाश..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : लिव-इन रिलेशनशिप का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम के नाम पर भरोसे की हत्या कर दी गई और निकाह से ठीक एक दिन पहले कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गया।

यूपी के सहारनपुर की रहने वाली उमा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने पहले उसे हिमाचल घुमाने का बहाना बनाया, फिर रास्ते में ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए सिर काटकर शव हरियाणा के यमुनानगर में फेंक दिया।

Crime News: निकाह से पहले प्रेमिका की हत्या, हरियाणा के यमुनानगर में मिली बिना सिर की लाश

मृतका उमा 13 साल के एक बच्चे की मां थी। वह अपने पति और बेटे को छोड़कर बिलाल नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी फुरकान उर्फ बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के यमुनानगर जिले में 7 दिसंबर को पोंटा साहिब हाईवे पर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के खेतों से एक युवती की बिना सिर वाली लाश बरामद हुई थी। शव नग्न हालत में था और पूरी तरह सड़ चुका था। शुरुआती जांच में यह एक सोची-समझी और जघन्य हत्या प्रतीत हो रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया। DSP रजत गुलिया के नेतृत्व में SIT बनाई गई, जिसमें CIA की दोनों टीमें और थाना स्तर के अधिकारी शामिल थे।

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान करना था। हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में संपर्क किया गया, लेकिन कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली।

जांच के दौरान हथिनीकुंड बैराज पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद 6 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव टिडोली निवासी फुरकान उर्फ बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि उमा पिछले दो साल से आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी। इसी बीच बिलाल की शादी किसी और युवती से तय हो गई थी। उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी और किसी और से निकाह करने से रोक रही थी। आरोपी को डर था कि उमा उसके परिवार को सब कुछ बता देगी, जिससे उसकी शादी टूट सकती है।

इसी डर के चलते 6 दिसंबर की रात बिलाल उमा को कार में बैठाकर हिमाचल घुमाने के बहाने निकला। पहले पोंटा साहिब में कमरे की तलाश की गई, लेकिन बाद में बहादुरगढ़ गांव के पास कार में ही वारदात को अंजाम दिया गया। पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने उमा का सिर अलग कर दिया और कपड़े उतार दिए।

पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर को बहादुरगढ़ के रेवेन्यू एरिया में मुख्य सड़क से करीब 20 मीटर दूर युवती का शव मिला था। शव की हालत बेहद खराब थी, सिर धड़ से अलग था और शरीर पर सिर्फ ऊपरी अंतर्वस्त्र मौजूद था।

जांच में यह भी सामने आया कि उमा ने करीब 15 साल पहले सहारनपुर निवासी जॉनी से प्रेम विवाह किया था। पूर्व पति के अनुसार, वह पिछले डेढ़ से दो साल से तलाक लेकर उससे अलग रह रही थी।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J