विज्ञापन

भिलाई में दर्दनाक हादसा : BEC प्लांट में हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर 24 साल के युवक की मौत , घर का इकलौता सहारा था युवक ,पत्नी पैरालिसिस से पीड़ित..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के हाथखोज इलाके में स्थित भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (BEC) प्लांट में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। प्लांट में काम कर रहे 24 वर्षीय मजदूर की हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे बीईसी प्लांट परिसर में काम के दौरान हुआ। अचानक हाइड्रा मशीन असंतुलित हो गई और मजदूर उदित मांझी के पैर के ऊपर चढ़ गई। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

भिलाई BEC प्लांट हादसा, हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सहकर्मियों की मदद से घायल उदित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही प्लांट परिसर में काम कर रहे मजदूरों में शोक का माहौल फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहले कंपनी परिसर और फिर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में परिजनों का भारी जमावड़ा लग गया। इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

मृतक उदित मांझी के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी पैरालिसिस से पीड़ित हैं और उदित ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार का भविष्य सुरक्षित रह सके।

हादसे की जानकारी मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छावनी सीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस द्वारा कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा कैसे हुआ और इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं थी।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J