भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :! झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया है।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में स्थित बड़ाजामदा काली मंदिर में चोरी की एक अनोखी घटना घटी। सोमवार रात एक चोर मंदिर में घुसा और गहनों से लेकर थाली, लोटा, घंटी तक चोरी कर ली, लेकिन चोरी के बाद वह मंदिर में ही सो गया।
जिस वक्त यह सब हुआ, मंदिर सुनसान था। लेकिन मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो एक युवक गहरी नींद में पड़ा था और पास में एक थैला रखा था, जिसमें मंदिर का सारा सामान भरा हुआ था।

🔹 "घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे। लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
पुलिस को जानकारी मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में चोर की पहचान वीर नायक, निवासी टंकीसाई, के रूप में हुई है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- 11 महीने के मासूम को अकेला छोड़ प्रेमी संग भागी मां, मां की ममता को तरसा बच्चा, भूखा-प्यासा बिलखता रहा…तोड़ा दम..
विज्ञापन
वीर नायक ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार रात दोस्तों के साथ शराब पी थी। नशे की हालत में उसने मंदिर की दीवार फांदी, दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर माता की मूर्ति पर रखे गहने और पूजा का सामान चुराया। लेकिन नशे की हालत में वह भाग नहीं सका और वहीं सो गया। पुलिस ने चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK