भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार सुबह हलचल मच गई जब भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। इस कार्रवाई में उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि चैतन्य को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया है। जिलेभर से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।
इस बीच भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाना था। ‘साहब’ ने मेरे भिलाई निवास पर ED भेज दी।”

विधानसभा जाते समय उन्होंने कहा, “पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED आई थी, अब बेटे के जन्मदिन पर। मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए यह सब किया है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा।”
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत की गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बयान जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार फिर से विपक्ष की आवाज़ दबा रही है। यह लगातार षड्यंत्र का हिस्सा है।”
विज्ञापन
यह भी पढ़े- कम उम्र में अचानक मौत क्यों? शरीर बाहर से नहीं, इन 11 हेल्थ मार्कर्स से होता है असली फिट! ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रेट तक सब जानिए
विज्ञापन
यह भी पढ़े - सावन में भगवान शिव के साथ हनुमान जी की पूजा से मिलती है दोहरी कृपा, जानें विधि और महत्व
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि “32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसे जैसे मामलों में खुद सरकार किरकिरी झेल रही है, लेकिन बदले में विपक्ष को डराया जा रहा है।”
पार्टी ने यह भी कहा कि आज विधानसभा में अडानी के लिए की जा रही पेड़ कटाई का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन उससे पहले ‘साहब’ ने अपना खेल खेल दिया।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK