विज्ञापन

EPIC नंबर घोटाले में फंसे तेजस्वी यादव! चुनाव आयोग की जांच तेज, फर्जीवाड़ा साबित हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई

 

बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि उनके पास एक नहीं, दो-दो EPIC (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर हैं। मामला सामने आते ही चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है।

तेजस्वी यादव EPIC नंबर विवाद पर चुनाव आयोग की जांच – Tejashwi Yadav Voter ID Controversy 2025

दरअसल, शनिवार को तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। लेकिन चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तुरंत इसका खंडन कर दिया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया कि तेजस्वी का नाम सूची में मौजूद है।

अब इस विवाद में नया मोड़ आ गया है। सामने आया है कि तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं। चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि करते हुए पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

 

ECI के अनुसार, तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में दाखिल शपथ पत्र में EPIC नंबर RAB0456228 का उल्लेख किया था। यह नंबर 2015 से ही उनके नाम से जुड़ा है और 1 अगस्त को जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची में भी यही नंबर दर्ज है।

लेकिन तेजस्वी ने हाल ही में जो EPIC नंबर RAB2916120 बताया, उसे लेकर चुनाव आयोग ने कहा है कि यह नंबर उनके रिकॉर्ड में है ही नहीं। आयोग ने इसे लेकर गहराई से जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग ने दस साल पुराने दस्तावेज खंगाले लेकिन दूसरा EPIC नंबर कहीं नहीं मिला। आयोग का कहना है कि यह संभव है कि यह नंबर कभी बना ही नहीं हो। अगर यह साबित हो गया कि EPIC नंबर फर्जी है, तो मामला तेजस्वी यादव के लिए कानूनी संकट बन सकता है।

इसी बीच चुनाव आयोग ने तेजस्वी के अन्य दावों को भी भ्रामक बताया। आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची राजनीतिक दलों को पहले ही दे दी गई है और दावे-आपत्तियों के लिए पर्याप्त समय भी निर्धारित किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही तेजस्वी के समर्थक भौचक्के रह गए, वहीं विरोधी दलों ने हमले तेज कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भी इस पूरे प्रकरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है और कई लोग पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन

अगर EPIC नंबर से जुड़ी यह गड़बड़ी फर्जीवाड़ा साबित होती है, तो तेजस्वी यादव को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पूरी होने तक सतर्कता बरतने की बात कही है।

📢 इस तरह की राजनीतिक हलचलों और बड़े चुनावी विवादों की सच्ची और पूरी खबरों के लिए जुड़े रहें 'भिलाई की पत्रिका' के साथ।
🗳️ चुनाव, लोकतंत्र और वोटर ID से जुड़ी हर अपडेट यहां मिलेगी सबसे पहले!



यह भी पढ़े -कम बजट में 5G फोन की तलाश खत्म! भारत में Realme C71 5G हुआ लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ,कीमत जानकर उछल पड़ेंगे!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..

यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK