विज्ञापन

भिलाई : सगाई टूटने से डिप्रेशन के चलते युवक बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की। पुलिस जांच में जुटी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : टूटी शगाई ने छीना जिंदगी का हौसला

भिलाई क्षेत्र के नंदिनी अहिवारा में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। 30 साल के भूपेंद्र कुमार सेन ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। टूटी शगाई और बार-बार रिश्तों की नाकामी ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली।  

अहिवारा, दुर्ग में एक घर के बाहर जमा भीड़ और पुलिस, जहां युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की।

क्या थी पूरी घटना?

नंदिनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले भूपेंद्र कुमार सेन अविवाहित थे और अपने घर में ही छोटी-सी किराना दुकान चलाते थे। परिवार वालों ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी शगाई टूटी थी, जिसके बाद नए रिश्ते नहीं बन पा रहे थे। यह बात भूपेंद्र को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह बाथरूम गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिवार को शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। भूपेंद्र ने ब्लेड से अपना गला काट लिया था।  

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य चीजों की पड़ताल कर रही है ताकि आत्महत्या की सही वजह सामने आ सके।  

डिप्रेशन में डूबा था भूपेंद्र

भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह बेहद चुप और उदास रहने लगा था। दुकान पर भी उसका मन नहीं लगता था। कई बार घरवालों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी परेशानियां खुलकर नहीं बता सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि अहिवारा जैसे छोटे कस्बे में रिश्तों का टूटना सामाजिक दबाव भी बढ़ाता है, जो शायद भूपेंद्र पर भारी पड़ गया।  


यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J