भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : पति की मौत का ऐसा बदला, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
पाकिस्तान के कबायली इलाके बाजौर में एक महिला ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पहले पति की मौत का बदला लेने के लिए उसने एक खौफनाक योजना बनाई और अपने ही पति के हत्यारे से शादी कर ली।
तीन साल की प्लानिंग, फिर सोते में की हत्या
महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने पहले पति की मौत का बदला लेने के लिए पूरी योजना बनाई। पहले दोस्ती की, फिर शादी की और आखिरकार मौके पर गोली मारकर उस हत्यारे को खत्म कर दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल भेजा गया
घटना के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी के बाद चकदरा जेल भेज दिया। यह मामला पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गया है।
इंस्पेक्टर विलायत ख़ान ने किया बड़ा खुलासा
लुइसिम थाने के इंस्पेक्टर विलायत ख़ान ने बताया कि यह केस बेहद पेचीदा था, लेकिन जैसे ही सच्चाई सामने आई, सब हैरान रह गए।
पहले पति की मौत पर संदेह था, लेकिन महिला को यकीन था
महिला के अनुसार, उसके पहले पति की मौत तीन साल पहले हुई थी, लेकिन तब किसी ने हत्या का शक नहीं जताया। महिला का कहना था कि उसके पति को उसके दोस्त गुलिस्तान ने ज़हर का इंजेक्शन देकर मारा था।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
मौत पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ, लेकिन बदले की आग जलती रही
मौत के वक्त पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। लेकिन महिला ने इस बात को दिल में बैठा लिया और बदला लेने की ठान ली।
गुलिस्तान को मारी दो गोलियां, लाश के पास रातभर बैठी रही
तीन साल तक बदला लेने की तैयारी के बाद, उसने गुलिस्तान से शादी की, घर किराए पर लिया और पिस्तौल खरीदी। एक रात जब गुलिस्तान सो रहा था, महिला ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस पहुंची तो बिस्तर पर खून से लथपथ लाश मिली
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि गुलिस्तान की लाश खून में सनी पड़ी है। एक गोली सिर में और दूसरी शरीर के दाहिने हिस्से में मारी गई थी। वहीं, उसकी पत्नी (हत्यारिन) शव के पास बैठी थी।
पुलिस पूछताछ में कबूला पूरा प्लान
शुरुआत में महिला ने झूठ बोला, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने सबकुछ बता दिया। पिस्तौल भी संदूक़ से निकालकर पुलिस को सौंप दी।
पेशावर से बाजौर तक फैली एक महिला की दर्दनाक कहानी
महिला ने बताया कि उसका पहला पति अफगान शरणार्थी था, जो पेशावर में काम करता था। गुलिस्तान से दोस्ती की वजह से पति ने सारी कमाई उसे सौंप दी थी। लेकिन जब वह पैसे मांगने गया तो उसे ज़हर का इंजेक्शन दे दिया गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पति की मौत ने तोड़ दिया, पर बदले की आग बुझाई नहीं
पति की मौत के बाद महिला ने पांच-छह महीने तक मौके की तलाश की, फिर प्लानिंग के साथ गुलिस्तान से शादी की। ईद के मौके पर शादी हुई और फिर बदले की पटकथा धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |