विज्ञापन

बीमार हालत में भी कर रहा था पत्नी से संबंध बनाने की डिमांड! पत्नी ने गुस्से में गला दबाकर खत्म कर दी पति की ज़िंदगी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (मप्र.) गुना जिले के मक्सूदनगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।

बंजारा बररी गांव में एक पत्नी ने अपने बीमार पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह इतनी हैरान करने वाली है कि जानकर हर कोई स्तब्ध है। पति ने बीमारी की हालत में भी शारीरिक संबंध बनाने की जबरदस्ती की थी। पत्नी ने मना किया, विवाद हुआ और फिर उसने गुस्से में आकर पति का गला घोंट दिया।

घटना के बाद आरोपी पत्नी सम्पो बाई ने अपने प्रेमी प्रदीप भार्गव को जानकारी दी। दोनों ने मिलकर जल्दीबाजी में मृतक का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। जब परिजनों को गले पर निशान दिखे तो उन्होंने विरोध किया और पोस्टमार्टम की मांग की। लेकिन सम्पो बाई ने यह कहकर इनकार कर दिया कि "मुझे मेरे पति का चीरफाड़ पसंद नहीं है।

बीमार हालत में भी कर रहा था पत्नी से संबंध बनाने की डिमांड! पत्नी ने गुस्से में गला दबाकर खत्म कर दी पति की ज़िंदगी

परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने 27 अगस्त को पुलिस को सूचना दी। मक्सूदनगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में जब सम्पो बाई से सख्ती से सवाल किए गए, तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

पत्नी ने बताया कि उसके पति की तबीयत लंबे समय से खराब थी। इस दौरान गांव के प्रदीप से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। यह बात जब पति को पता चली तो वह नाराज़ रहने लगा और अक्सर झगड़े करने लगा। एक रात जब पति ने फिर संबंध बनाने का दबाव डाला, तो पत्नी ने मना कर दिया और इसी दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने रस्सी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी।

कॉल डिटेल की जांच से पुलिस को प्रेमी का भी सुराग मिला और उसे भी हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां सबके सामने आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल किया।

विज्ञापन


यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!

विज्ञापन

SDOP जमील उद्दीन सिद्दकी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK