विज्ञापन

ज्ञानोदय विद्यालय में JCI दुर्ग-भिलाई का HOPE कार्यक्रम !किट्स और गिफ्ट्स पाकर बच्चों के चेहरों पर खिली उत्साह और मुस्कान..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : ज्ञानोदय विद्यालय में जेसीआई दुर्ग-भिलाई ने बाँटी खुशियाँ – बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष जेसी आलोक-रचना अग्रवाल के नेतृत्व में जेसी वीक 2025 के अंतर्गत समाजसेवा की दिशा में एक और सार्थक पहल की गई। 11 सितम्बर, गुरुवार को रूवाबाँधा स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में “HOPE – छोटी सी आशा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जेसीआई सदस्यों ने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, उपयोगी किट्स और मनोरंजन का उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:15 बजे हुआ। बच्चों को डेंटल किट वितरित किए गए और उनका डेंटल हेल्थ चेकअप किया गया। इस सेवा कार्य में लेडी जेसी डॉ. गुंजा पींचा ने मुख्य भूमिका निभाई, जिनके साथ लेडी जेसी डॉ. सोनिका बोधि और लेडी जेसी डॉ. दीपलक्ष्मी देवांगन ने भी सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त बच्चों को स्कूल बैग, रंग-बिरंगी वाटर बॉटल और प्रीमियम क्वालिटी कम्पास सेट प्रदान किए गए। बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए जादूगर का विशेष शो आयोजित हुआ, जिसका फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया।


  • ज्ञानोदय विद्यालय में JCI दुर्ग-भिलाई का HOPE कार्यक्रम !किट्स और गिफ्ट्स पाकर बच्चों के चेहरों पर खिली उत्साह और मुस्कान

  • मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को गिफ्ट्स एवं गेम प्राइजेस भी दिए गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन एम.ओ.सी. पल्लवी अंशुल अग्रवाल ने बेहतरीन तरीके से किया। कार्यक्रम प्रभारी लेडी जेसी विकिता अंकित मित्तल ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। मेंटर लेडी जेसी नीति बल्लेवार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के जीवन में उम्मीद और आत्मविश्वास की नई किरण जगाती हैं। सेक्रेटरी जेसी अमुल–रेशु जैन ने बताया कि जेसीआई दुर्ग-भिलाई की विशेष पहचान समाजसेवा और मानव कल्याण की गतिविधियों से ही है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    जेसीवीक डायरेक्टर जेसी अर्पित-कोमल चांडक ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर यह एक छोटा कदम है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखेगा। इस अवसर पर को-डायरेक्टर्स जेसी हिमांशु-कल्पना देवांगन एवं जेसी पंकज-वर्षा अग्रवाल और जेसीवीक मेंटर जेसी सुरेंद्र-मोनिका खेतान की उपस्थिति एवं सहयोग उल्लेखनीय रहा। HOPE – छोटी सी आशा कार्यक्रम ने समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए बच्चों के चेहरों पर खुशियाँ और आत्मिक संतोष दोनों ही बिखेरे।


    यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

    यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

    यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

    यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

    यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

    यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


    भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

    https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J