विज्ञापन

जादुई कलश का झांसा! जशपुर में 1.94 करोड़ की ठगी, 5 करोड़ मुनाफे का सपना दिखाकर ग्रामीणों से वसूले 70 हजार तक!


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जादुई कलश के नाम पर बड़ा ठगी कांड सामने आया है। ग्रामीणों को अरबों का सपना दिखाकर शातिर ठगों ने करोड़ों रुपए हड़प लिए।

पूरा मामला

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 6 ठगों ने 2021 में आरपी ग्रुप नाम से फर्जी कंपनी बनाई। दावा किया गया कि कोरबा जिले के मंडवारानी इलाके से उन्हें एक चमत्कारी धातु का कलश मिला है, जिसकी कीमत विदेशों में अरबों रुपए है।

ठगों ने ग्रामीणों को झांसे में लेकर कहा कि भारत सरकार इस कलश को बेचेगी और मुनाफा सभी सदस्यों में बांटा जाएगा। लालच में आकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सदस्यता, सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25,000 से 70,000 रुपए तक जमा कर दिए।

                                 जशपुर जादुई कलश ठगी मामला – ग्रामीणों से 1.94 करोड़ की ठगी का खुलासा, 4 गिरफ्तार 2 फरार
कैसे खुला राज

ग्राम चिड़ौरा की अमृता बाई ने 7 सितंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने 25,000 रुपए जमा किए थे, लेकिन तीन साल बाद भी कोई लाभ नहीं मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और ठगी का जाल खुला।

गिरफ्तारी और जब्ती

पत्थलगांव पुलिस ने राजेन्द्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कार, मोबाइल और दस्तावेज समेत 13 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया।

वहीं महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कितनी रकम हड़पी गई

अब तक की जांच में 1.94 करोड़ रुपए की ठगी साबित हो चुकी है, जबकि पुलिस का मानना है कि वास्तविक रकम इससे कहीं ज्यादा है। इस गिरोह ने जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के ग्रामीणों को भी जाल में फंसाया।

पुलिस का बयान

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा वित्तीय घोटाला है। 4 आरोपियों को जेल भेजा गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जशपुर और आसपास के गांवों में यह खबर आग की तरह फैल गई है। लोग कहते हैं – “लालच में आकर कई परिवार बर्बाद हो गए।


यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J