भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।जहाँ बीते 4 दिनों में हत्या की यह 5 वी वारदात है|
ग्राम खर्रा में चल रहे मातर कार्यक्रम के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। देर रात हुए इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है।
जानकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर की रात गांव में मातर उत्सव आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि कुछ लड़कों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
यह पूरी घटना रानी तराई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम को तुरंत बंद करवा दिया गया।
घायल युवक को तुरंत पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खूबी राम साहू (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम रंग कतेरा का निवासी था।
परिजनों ने बताया कि खूबी राम के पेट में चाकू के गहरे निशान हैं। उन्होंने पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करवाने की मांग की है, ताकि जांच पारदर्शी हो सके।
गांव में चर्चा है कि मृतक ने गर्लफ्रेंड को मातर कार्यक्रम में मिलने बुलाया था जहाँ युवती के भाई के दोस्तों ने उसे मृतक के साथ घूमते देख लिया और बात जाकर युवती के भाई को बता दी जिसके बाद विवाद बढ़ने पर युवक की हत्या कर दी गयी| फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




