विज्ञापन

दुर्ग में प्रेम विवाह के जश्न के दौरान हुआ विवाद, युवती के भाई की मौत, युवक के छह दोस्त पुलिस की गिरफ्त में..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में प्रेम विवाह का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एक मामूली विवाद ने युवती के भाई की जान ले ली। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना डिपरापारा की है। यहां पूजा साहू और तिलक साहू ने परिवार की मर्जी के बिना शादी की थी। इस शादी का जश्न चल रहा था कि अचानक दोनों पक्षों में बहस हो गई।

र्ग प्रेम विवाह विवाद — युवती के भाई की मौत का मामला

जश्न में मौजूद तिलक साहू के दोस्त लब्बू, दादू, राजा यादव और सनी की पूजा साहू के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर से कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो माहौल बिगड़ गया और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में युवक के छह दोस्तों को हिरासत में लिया है। वहीं, युवती के परिजन इस पूरी घटना से बेहद दुखी और नाराज़ हैं। उनका कहना है कि जब युवती घर से गई थी तब उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि समय रहते कार्रवाई होती तो यह हादसा टल सकता था। बीती रात उन्होंने कोतवाली थाने में जाकर पुलिस कार्रवाई पर विरोध भी दर्ज कराया।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J