विज्ञापन

कुम्हारी में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मचारी को रौंदा, मौके पर मौत… गुस्से में स्थानीय लोग..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कुम्हारी से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार सुबह NH-53 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उसकी जान चली गई। सड़क किनारे वह रोज की तरह ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कुम्हारी वार्ड नंबर 18, डीएमसी तालाब पार निवासी 55 वर्षीय मदन यादव के रूप में हुई है। वह रोज सुबह काम के लिए रायपुर के टाटीबंध जाता था। रविवार को भी वह नंदू किराना दुकान के सामने, कुम्हारी चौक ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था। तभी अहिवारा रोड से आ रहा ट्रक (क्रमांक OD14 AF 2825) अचानक पीछे से आया और मदन यादव को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि वह मौके पर ही दम तोड़ गया।

कुम्हारी हादसा – तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मचारी को कुचलकर मौत के घाट उतारा, NH-53 का दृश्य

घटना की खबर लगते ही पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

मृतक के बेटे ने बताया कि वह रायपुर की एक कंपनी में सेल्समेन था और रोज इसी जगह से ऑटो पकड़ता था। लेकिन आज कुछ ही मिनटों में सबकुछ खत्म हो गया। पिता को खोने के बाद परिवार सदमे में है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। कुम्हारी चौक ओवरब्रिज के नीचे अवैध पार्किंग और दुकानों के अतिक्रमण से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की स्पीड काफी तेज थी और ड्राइवर ने जरा भी ब्रेक नहीं लगाया। पीछे के पहिए से कुचले जाने से मदन यादव की कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह दब गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J