विज्ञापन

CG में Murder-2 देखकर गर्लफ्रेंड की हत्या ! इंस्टा पर लड़कियों के कपड़े पहन करता था पोस्ट..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : प्यार में पागलपन की हद पार!

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया। दोनों के बीच करीब 5 महीने से अफेयर चल रहा था, लेकिन जब लड़की को युवक की असलियत का पता चला तो उसने दूरी बना ली। इसी बात से नाराज होकर युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

Balodabazar Murder Case – boyfriend ne girlfriend ko jala kar maara, Psycho lover news Hindi

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था। उसने इंस्टाग्राम पर 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनमें वह लड़कियों के कपड़े पहनकर अपनी तस्वीरें डालता था। यही नहीं, वह अक्सर ‘मर्डर-2’ मूवी भी देखा करता था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

कैसे हुई वारदात – जानिए पूरी कहानी
ग्राम चरोटी की रहने वाली तेजस्विनी पटेल (26) और उसी गांव के सालिक राम पैकरा (25) दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी करते थे। दोनों के बीच करीब 5 महीने से प्रेम संबंध थे।
सालिक को लड़कियों के कपड़े पहनने और सोशल मीडिया पर अलग-अलग आईडी बनाकर फोटो पोस्ट करने का शौक था। जब तेजस्विनी को यह सब पता चला तो उसने सालिक से बात करना और मिलना बंद कर दिया।

ब्रेकअप बर्दाश्त नहीं हुआ, की हत्या
24 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे सालिक ने तेजस्विनी को गुड़ी चौक बुलाया। वहां उसने रिश्ता फिर से शुरू करने का दबाव बनाया। जब युवती ने इंकार किया, तो गुस्से में आकर उसने चाकू और लकड़ी से हमला कर दिया। तेजस्विनी की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को पैरावट में जलाया
हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास के पैरावट में ले जाकर आग लगा दी। अगले दिन सुबह लगभग 7:30 बजे ग्रामीणों ने जला हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

गांव में कैंप लगाकर जांच शुरू
शव के हाथ बंधे होने और जलने के निशान साफ़ तौर पर हत्या की तरफ इशारा कर रहे थे। पुलिस ने गांव में कैंप लगाकर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमला करने की पुष्टि हुई।
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और चैटिंग के सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी सालिक राम को हिरासत में लिया।

पुणे भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या के बाद वह अपने मामा के घर चला गया था और पुणे भागने की तैयारी में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी के घर से महिलाओं के कपड़े और फोटो भी जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया कि वह इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से कई महिलाओं से चैट करता था।

‘साइको’ प्रवृत्ति का है आरोपी
SP भावना गुप्ता ने बताया कि साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और संपर्कों की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J