विज्ञापन

भिलाई में प्यार का खौफनाक अंत! गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक, भाइयों ने दरवाजा बंद कर पीट-पीटकर मार डाला..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को युवती के भाइयों ने दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। ये घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक विक्की उर्फ धीरज सरोज (25) का प्रेम प्रसंग खुर्सीपार निवासी सूरज की बहन से चल रहा था। 30 अक्टूबर की सुबह युवती की मां घर पर नहीं थी और भाई सूरज भी बाहर गया हुआ था। इस बीच विक्की युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया।

भिलाई में गर्लफ्रेंड के भाइयों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी – Bhilai love affair murder case image

बताया जा रहा है कि युवती ने उसे आने से मना किया, लेकिन विक्की नहीं माना और जबरन घर में घुस गया। तभी कुछ देर बाद युवती का भाई सूरज घर लौट आया। उसने दोनों को एक साथ देख लिया और गुस्से में अपने मामा के लड़कों को फोन कर बुला लिया।

सभी ने मिलकर घर का दरवाजा तोड़ा और विक्की पर टूट पड़े।
उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की मां शोभा सरोज ने पुलिस को बताया कि लड़की ही उनके बेटे को बुलाने आई थी। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा घर में बैठा था, लड़की बुलाकर ले गई और वहीं सबने मिलकर मार डाला। दरवाजा बंद कर जान से पीट दिया।”

रोते हुए मां ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचीं तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था। मोहल्ले वालों ने बताया कि विक्की लड़की के पीछे-पीछे गया था, लेकिन जब तक वो पहुंचीं, बेटे की जान जा चुकी थी।

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी सूरज और उसके मामा का लड़का सुधांशु समेत तीन अन्य शामिल हैं।पुलिस ने सूरज और सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

बताया जा रहा है कि सूरज रायपुर में काम करता था और दिवाली व छठ मनाने भिलाई आया हुआ था।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J