विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्ड रद्द, नवंबर से बंद होगा राशन; फिर से पाने के लिए करना होगा ये जरूरी काम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 32 लाख परिवारों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा राशन!

छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 32 लाख राशन कार्डों को रद्द कर दिया है। इन कार्डधारकों को अब नवंबर से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।

सरकार ने क्यों किया यह फैसला?
खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि पिछले एक साल से ये हितग्राही न तो राशन लेने आए और न ही इन्होंने KYC प्रक्रिया पूरी की। ऐसे में अब इन कार्डों को सस्पेंड कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड रद्द – नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, जानिए कैसे दोबारा मिलेगा

जानिए कितने हैं राशन कार्डधारी
प्रदेश में करीब 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं और कुल 2 करोड़ 73 लाख हितग्राही। इनमें से 32 लाख कार्ड अब निरस्त किए जा चुके हैं।

नवंबर से बंद हो जाएगा राशन
सरकार ने कई बार E-KYC कराने के लिए कहा था, ताकि फर्जी कार्डधारियों को हटाया जा सके। लेकिन अब तक इन 32 लाख लोगों ने KYC नहीं कराई।

31 अक्टूबर अंतिम तारीख
खाद्य विभाग ने साफ कर दिया है – जो लोग 31 अक्टूबर तक E-KYC नहीं कराएंगे, उन्हें नवंबर से राशन नहीं मिलेगा।

E-KYC है बहुत ही आसान
अगर किसी राशन कार्ड में चार सदस्य हैं, तो सभी को आधार कार्ड के साथ अपने इलाके की राशन दुकान में जाना होगा। वहां बायोमेट्रिक मिलान होते ही KYC प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

कांग्रेस ने साधा निशाना, बताया षड्यंत्र
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर गरीबों से राशन छीन रही है। उनका कहना है कि जब सरकार बदली थी, तब राशन कार्डों पर नए नेताओं की फोटो और आधार से लिंक कर लिया गया था – यानी KYC पहले ही हो चुकी थी।

जनता के साथ अन्याय: कांग्रेस
सुशील शुक्ला ने कहा, यह पूरी प्रक्रिया एक षड्यंत्र है। सरकार, खाद्य विभाग और राशन दुकानदार – इनमें से किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली, अब दोबारा KYC के नाम पर जनता को सजा दी जा रही है।

🙏 जनता से अपील – जल्द कराएं E-KYC
अगर आप भी राशन कार्डधारी हैं और अब तक KYC नहीं करवाई है, तो 31 अक्टूबर से पहले ये प्रक्रिया जरूर पूरी करें।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J