विज्ञापन

अब घर नहीं आएगा गैस सिलेंडर! 6 नवंबर से रुक सकती है गैस की होम डिलीवरी, जानिए क्यों?


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के घरों में गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी पर संकट मंडरा रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो जल्द ही लोगों को सिलेंडर के लिए एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

दरअसल, एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के गैस वितरक कमीशन बढ़ाने की मांग पूरी न होने से नाराज हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 6 नवंबर से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी बंद कर दी जाएगी।

गैस सिलेंडर होम डिलीवरी बंद की चेतावनी – छत्तीसगढ़ में वितरकों का प्रदर्शन

वितरकों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से कमीशन में बढ़ोतरी नहीं मिली है, जबकि डीजल, स्टाफ सैलरी और बिजली खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। इसी वजह से वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के मुताबिक, यह आंदोलन तीन चरणों में चलाया जा रहा है।
पहले चरण में एजेंसी संचालक और स्टाफ काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं।
दूसरे चरण में 29 अक्टूबर की शाम 7 बजे, राज्यभर के जिला मुख्यालयों में मशाल और मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन होगा।
तीसरे और सबसे अहम चरण में 6 नवंबर से “नो मनी, नो इंडेंट” नीति लागू की जाएगी — यानी, सिलेंडर के लिए कोई एडवांस भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अगर तब भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे होम डिलीवरी पूरी तरह ठप हो जाएगी।

सिर्फ रायपुर जिले में ही तीनों कंपनियों के 3 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। ऐसे में डिलीवरी बंद होने से नवंबर के पहले सप्ताह में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पूरे राज्य में लाखों ग्राहक प्रभावित होंगे।

वितरकों का कहना है कि अब तक सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है, जबकि खर्च लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर यूज़ करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। जुड़े रहें हमारे साथ — ताकि समय रहते आपको हर अपडेट सबसे पहले मिले।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J