विज्ञापन

दुर्ग रेल्वे स्टेशन मर्डर मिस्ट्री सुलझी: दिवाली की रात चाय पीने के लिए पैसे नहीं देने पर की गई ह-त्या, दो नाबालिग समेत चार गिरफ़्तार


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग शहर की शांति को झकझोर देने वाले अंधे कत्ल का खुलासा आखिरकार हो गया है। दिवाली की रात रेलवे स्टेशन के पास हुये इस क़त्ल ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। खून से लथपथ शव मिलने के बाद से ही पुलिस पूरे शहर में आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

21 अक्टूबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी। शव खून से सना हुआ था, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इस बीच पुलिस ने तफ्तीश तेज़ की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाना शुरू किया।

दुर्ग रेलवे स्टेशन ह&टी-या केस का खुलासा – चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग शामिल

जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज वारदात दिवाली की रात करीब ढाई बजे की है। चार युवकों ने स्टेशन के पास बैठे एक व्यक्ति से चाय पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो गुस्से में आकर चारों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। गर्दन, पेट और सीने पर वार से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मोहन नगर पुलिस ने हत्या के बाद तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम बनाई गई और स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई। फुटेज में दिखे संदेहियों की पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती क्षेत्र के होने की पाई गई।

25 अक्टूबर को पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने पूरे वारदात की सच्चाई कबूल कर ली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित साहू उर्फ डिवाईन उर्फ दादू (19), सावन नेताम (20) और दो अपचारी बालक शामिल हैं।

फिलहाल मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होते ही मृतक के परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J