विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में जन्मा आठ पैरों वाला बकरी का बच्चा! तीन कान, दो कमर – गांव में मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। बोकराटोला गांव में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

दरअसल, यह बकरी दो बच्चों की मां बनी। इनमें से एक बच्चा पूरी तरह सामान्य था, जबकि दूसरा बच्चा आठ पैर, तीन कान और दो कमर लेकर पैदा हुआ।
यह विचित्र दृश्य देखते ही गांव के लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच गए। कुछ ही घंटों में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग मोबाइल से तस्वीरें खींचने लगे।

आठ पैरों और तीन कान वाले बकरी के बच्चे की तस्वीर – सूरजपुर बोकराटोला का अनोखा मामला

घटना चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के कोल्हूआ गांव के आश्रित ग्राम बोकराटोला की है, जहां रामकेश साहू के घर की बकरी ने यह असामान्य बच्चे को जन्म दिया। लेकिन दुर्भाग्य से, जन्म के कुछ ही देर बाद उस बच्चे की मौत हो गई।

गांव के लोगों के लिए यह घटना किसी आश्चर्य से कम नहीं रही। कोई इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहा है तो कोई भगवान की लीला। लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो मामला बेहद दुर्लभ है।

पशु चिकित्सकों ने बताया कि यह जैविक विकृति (Biological Deformity) का मामला है। डॉक्टरों के अनुसार, कभी-कभी भ्रूण के असमान विकास या जुड़वां भ्रूण के अलग-अलग विकसित न हो पाने की वजह से इस तरह की संरचना बन जाती है।
ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते हैं और यह पूरी तरह प्राकृतिक असामान्यता होती है।

स्थानीय लोगों में अब भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहली बार देखा है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J