भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में अपराध पर लगाम कसने पुलिस ने ऐसा धावा बोला कि सुबह-सुबह पूरे आउटर इलाके में हड़कंप मच गया। शहर की छावनी बस्ती, कुम्हारी और अमलेश्वर क्षेत्र की स्लम और आउटर बस्तियों में शनिवार को पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश देकर 500 से ज्यादा लोगों की जांच की। कई संदिग्धों के फिंगरप्रिंट मौके पर ही लिए गए। स्थानीय लोग भी अचानक पुलिस की बड़ी मौजूदगी से चौंक उठे।
दुर्ग पुलिस का यह अभियान बिल्कुल योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह विशेष एक्शन शुरू किया गया है। धारदार हथियारों के साथ घूमने वाले, मादक पदार्थों की तस्करी या सेवन करने वालों, वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखते हुए सशक्त ऐप की मदद से वाहनों की कड़ी जांच की गई।
सुबह 4 बजे से ही पुलिस की टीमें आउटर बस्तियों में घर-घर पहुंची। संदिग्ध लोगों की पहचान, पूछताछ और डेटा जुटाने का काम लगातार चलता रहा। कई जगहों पर पुलिस ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर इलाके में देखे गए अजनबी या संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी भी जुटाई।
इसके बाद रात 10 बजे से 12 बजे तक पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में गहन तलाशी अभियान चलाया। यात्रियों, प्लेटफॉर्म, पार्किंग से लेकर प्रतीक्षालय तक पूरा क्षेत्र खंगाला गया। लावारिस सामान, संदिग्ध वाहन और पहचान नहीं बताने वाले लोगों की अलग से जांच की गई।
इस बड़े अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न टीमें लगातार छापेमारी करती रहीं। कई युवकों को रोककर उनके मोबाइल नंबर, तस्वीरें और फिंगरप्रिंट लेकर रिकॉर्ड में जोड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




