विज्ञापन

भिलाई के हथखोज में युवक की दर्दनाक मौत: सड़क किनारे क्षत-विक्षत लाश मिली, अवैध पार्किंग पर भड़के लोग..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के हथखोज इलाके में मंगलवार सुबह ऐसा मंजर सामने आया कि पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सड़क किनारे एक युवक की क्षत-विक्षत लाश देखकर लोग सहम गए। कोई नहीं जानता कि हादसा कब हुआ, लेकिन सुबह उठते ही सड़क पर भीड़ और खामोशी सब कुछ बयां कर रही थी।

Hathkhoj Bhilai Road Accident Unidentified Body Photo

स्थानीय लोग जब नजदीक पहुंचे तो देखा कि युवक की लाश बुरी तरह कुचली हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने उसे कुचल दिया और चालक फरार हो गया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है।

कुछ लोगों का कहना है कि युवक शायद किसी फैक्ट्री में काम करता रहा होगा, क्योंकि आसपास इंडस्ट्रियल एरिया है और मजदूर रात में शिफ्ट बदलकर इसी रास्ते से गुजरते हैं। इलाके के लोग बताते हैं कि देर रात यहां गुजरना अक्सर जोखिम भरा होता है।

अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, उस सड़क पर रातभर बड़े ट्रक और भारी वाहन अवैध रूप से खड़े रहते हैं। लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। यह इस इलाके में तीसरी ऐसी घटना बताई जा रही है, जिसे लोग इसी अवैध पार्किंग और अंधेरे की वजह से हुआ हादसा मानते हैं।

यहां स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं। रात में सड़क पर घना अंधेरा रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। कई लोग कहते हैं कि “अंधेरे में आदमी दिखता ही नहीं, हादसा होने में वक्त नहीं लगता।

पार्षद से शिकायतें, लेकिन समाधान नहीं

एक निवासी ने बताया कि पार्षद से कई बार स्ट्रीट लाइट लगाने और दुरुस्त कराने की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न लाइटें चालू हुईं, न ही कैमरे लगाए गए।
लोगों का कहना है कि रात के समय लेबर वर्ग के लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं और अंधेरा उन्हें असुरक्षित बना देता है। कई बार इस रास्ते पर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका भी जताई गई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (यदि मिलते हैं) की फुटेज के आधार पर आगे जांच बढ़ाई जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में तुरंत स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाए और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J