विज्ञापन

भिलाई में रफ्तार का कहर: महिला ड्राइवर ने कार से सड़क पर बैठी गायों को रौंदा, गर्भवती गाय समेत 4 घायल..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में दर्दनाक हादसा – गायों को रौंदती नजर आई तेज रफ्तार कार

दुर्ग जिले के भिलाई में मंगलवार सुबह का नज़ारा लोगों को झकझोर देने वाला था। नेवई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठी गायों को बेरहमी से रौंद दिया। हादसे में गर्भवती गाय का पैर टूट गया, जबकि चार अन्य गायें भी गंभीर रूप से घायल हुईं।

भिलाई सड़क हादसा: महिला ड्राइवर ने गायों को रौंदा, गर्भवती गाय गंभीर घायल

घटना कृष्णा टॉकीज रोड पर गुप्ता फर्नीचर के सामने सुबह करीब 5 बजे की है। अचानक तेज रफ्तार कार आई और सड़क पर बैठी गायों को टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार हवा में उछलती नजर आती है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले – महिला चला रही थी कार, नशे में लग रही थी
आंखोंदेखे लोगों ने बताया कि कार महिला ड्राइव कर रही थी और रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार हवा में उड़ी दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन चालक फरार हो गया।

पार्षद मौके पर पहुंचे – निगम से की सुरक्षा की मांग
वार्ड 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थानीयों ने तुरंत हल्ला मचाकर कार का पीछा किया, मगर सफलता नहीं मिली। उन्होंने नगर निगम से सड़कों पर आवारा पशुओं की सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम की मांग की।

CCTV फुटेज से मिल सकते हैं सुराग
फिलहाल पुलिस और पार्षद इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। कुछ कैमरों में कार तेजी से जाती दिख रही है, लेकिन नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं है। पुलिस अब अन्य फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।

अभी FIR नहीं, पुलिस कर रही जांच
नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। जैसे ही वाहन और चालक की पहचान होगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

घटना के बाद लोगों में गुस्सा साफ झलक रहा है। स्थानीयों का कहना है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J