विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में SIR अभियान की रफ्तार तेज: 5 दिन में 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे BLO, घर-घर बांटे फार्म..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की रफ्तार इन दिनों तेजी पकड़ चुकी है। पिछले पांच दिनों में ही करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचकर BLO (बूथ लेवल अधिकारी) गणना प्रपत्र बांट चुके हैं।

राज्य के 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 29 लाख 29 हजार 125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं, जो कुल लक्ष्य का करीब 14 प्रतिशत है। BLO घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र (Annexure-4) सौंप रहे हैं और जरूरी दस्तावेज भी एकत्रित कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम लगातार जारी है।

                                   छत्तीसगढ़ SIR सर्वे – BLO घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म वितरित करते हुए

मतदान केंद्र स्तर पर सख्त मॉनिटरिंग

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीईओ, ईआरओ और एईआरओ अधिकारी मतदान केंद्र स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारी खुद फील्ड विजिट कर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।

मुख्य सचिव तक पहुंचे BLO

अभियान के दौरान राज्य के मुख्य सचिव विकास शील के आवास तक भी BLO पहुंचे। नवा रायपुर स्थित सरकारी आवास में BLO ने मुख्य सचिव को गणना प्रपत्र (प्रारूप-08) और घोषणा प्रपत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा,

“मतदाता सूची का अद्यतन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, सभी पात्र नागरिक इसमें सहयोग करें।”

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया – यह बड़ा कदम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र (देवेन्द्र नगर) स्थित निवास पर भी BLO ने प्रपत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि SIR अभियान के तहत BLO की यह सक्रियता मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J