भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शादी के सिर्फ सातवें दिन दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने रास्ता पूछने के बहाने युवक को घर से बाहर बुलाया और माथे पर कट्टा सटाकर गोली मार दी। गांव में इस घटना के बाद दहशत और अविश्वास का माहौल है।
गुरुवार शाम युवक अनीश अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी रिंकू नाम का युवक रास्ता पूछने के बहाने उसके पास आया। बातों में उलझाने के बाद वह अनीश को कुछ दूर तक ले गया और अचानक माथे पर कट्टा सटाकर गोली मार दी।
परिजन गंभीर हालत में उसे श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टर जान नहीं बचा पाए।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरा जुर्म कबूल किया। पुलिस ने रिंकू के साथ मौजूद एक नाबालिग सहयोगी को भी पकड़ा है।
मामला परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव का है। अनीश (25) का निकाह 13 नवंबर को गोंडा की रुकसाना (20) से हुआ था। दोनों रिश्तेदारी में भी जुड़े थे। अनीश मुंबई में हाइड्रा क्रेन चलाता था और 10 नवंबर को शादी के लिए गांव लौटा था।
रुकसाना का गांव के ही रिंकू सिंह (22) से दो साल से अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी वह लगातार प्रेमी से संपर्क में थी। 19 नवंबर को चौथी के लिए रुकसाना मायके गई और वहीं बैठकर हत्या की साजिश रच डाली।
उसने अनीश की लोकेशन रिंकू को भेज दी। इसके बाद रिंकू एक नाबालिग साथी के साथ बाइक पर पहुंचा और योजना मुताबिक वारदात को अंजाम दिया।
थाने में पूछताछ के दौरान रुकसाना ने अपना बचाव करते हुए कहा—
"पहले मुझे कुछ नहीं पता था… गोली लगी तब पता चला। यह मेरा प्रेमी है, लेकिन इसने बताकर गोली नहीं मारी।"
दूसरी ओर, ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी। थानाध्यक्ष झारखंडे पांडेय के मुताबिक,
"गोली इतनी पास से मारी गई कि वह सिर में फंस गई, बाहर निशान तक नहीं दिखा।"
अनीश के पिता शमसुद्दीन ने यह भी बताया कि विदाई के दिन भी कुछ लोगों ने उनकी कार रोककर धमकाया था, लेकिन उस समय परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।यह पूरा मामला अब पुलिस की कड़ी निगरानी में है और जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




