विज्ञापन

भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता के साथ स्कूटी पर जा रही युवती की मौके पर मौत, आरोपी वाहन फरार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आईटीआई के पास हुए इस सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवती की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस रास्ते पर सुबह के समय ट्रैफिक तेज़ रहता है।

खुर्सीपार थाना क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ जब साक्षी द्विवेदी अपने पिता के साथ स्कूटी से पदुमनगर स्थित घर जा रही थी। साक्षी राजनांदगांव से ट्रेन से भिलाई पावर हाउस स्टेशन उतरी थीं, जहां से उनके पिता उन्हें लेने पहुंचे थे। घर की ओर लौटते समय एक अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी को ज़ोरदार ठोकर मार दी।

Bhilai road accident ITI के पास स्कूटी हादसा युवती मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को सुपेला मरच्यूरी भेज दिया। आसपास के लोगों में इस हादसे को लेकर दहशत और दुख का माहौल है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतका साक्षी द्विवेदी राजनांदगांव की एबिस कंपनी में कार्यरत थीं। इसी साल फरवरी में उनकी शादी हुई थी। हर शनिवार की तरह इस बार भी वह अपने मायके पदुमनगर आ रही थीं, लेकिन इस बार वह हमेशा की तरह भिलाई तीन स्टेशन की बजाय पावर हाउस स्टेशन पर उतरीं—और हादसे का शिकार हो गईं।

खुर्सीपार पुलिस ने घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इलाके के लोगों का कहना है कि आईटीआई के पास भारी वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है और कई बार हादसे होते देखे गए हैं।


यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J