भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में रातभर ‘सख्ती अभियान’! 11 शराबी चालक दबोचे, 417 पर कार्रवाई
भिलाई में पुलिस ने देर रात सुनसान और आउटर इलाकों में सख्त चेकिंग अभियान चलाया।रात 11 बजे से 2 बजे तक चले इस ऑपरेशन में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और बेवजह घूमने वालों पर खास नजर रखी गई।स्थानीय लोगों का कहना है, रात में ऐसे अभियान से सड़कें काफी सुरक्षित महसूस होती हैं।
तस्करी रोकने और अड्डेबाजी पर लगाम—जिले में 10 जगह नाकाबंदी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिलेभर में कुल 10 महत्वपूर्ण जगहों पर नाकाबंदी चेकिंग पाइंट लगाए गए।अंजोरा चौकी, बाफना टोल प्लाजा, जेवरा-सिरसा चौकी, डीपीएस चौक भिलाई नगर, बोगदा पुलिया जामुल, कुम्हारी टोल प्लाजा, तिरंगा चौक अमलेश्वर, तर्री घाट पाटन, रिसामा चौक अंडा और गंडई चौक धमधा—इन सभी जगहों पर पुलिस तैनात रही।
इन इलाकों में रात में अक्सर तस्करी और अनियमित गतिविधियों की शिकायतें मिलती हैं, इसलिए इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की।
417 पर कार्रवाई—11 शराबी ड्राइवर कोर्ट भेजे गए
अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 417 लोगों पर यातायात उल्लंघन के मामले दर्ज किए।
इनमें से 230 लोगों पर ई-चालान जारी किया गया।सबसे गंभीर मामला शराब पीकर वाहन चलाने का रहा।पुलिस ने ऐसे 11 चालकों को पकड़कर सीधे न्यायालय भेजा, क्योंकि नशे में ड्राइविंग से हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




