भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में मंगलवार दोपहर एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे मोहल्ले को हिलाकर रख दिया। दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी ही पत्नी को फिल्मी अंदाज में घर से घसीटा, चिल्लाती हुई महिला को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गया। पूरा मामला CCTV में कैद हो गया और देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गई।
जामुल थाना क्षेत्र की इस घटना में महिला अपने पति से पहले ही अलग रह रही थी। दो साल की शादी के बाद जब उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है, वह मायके लौट आई थी।
मंगलवार को अचानक आरोपी घर पहुंचा और अंदर मौजूद लड़की के दादा-दादी को धक्का देते हुए युवती को खींचकर बाहर ले गया। लोग रोकते रह गए, लेकिन युवक जबरदस्ती उसे उठा ले गया।युवती लगातार चीखती रही, मगर आरोपी किसी की नहीं सुन रहा था।
तंत्र-मंत्र का खेल और धोखे की शुरुआत
परिवार ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर युवती से पहचान बढ़ाई।उसने दावा किया कि वह लड़की की बीमारी और पिता पर चढ़े 10 लाख के कर्ज को तंत्र-मंत्र से खत्म कर देगा। इसी झांसे में वह घर आता-जाता रहा और युवती पर पकड़ बढ़ाता गया।
परिजनों का कहना है कि पिता को फंसाने के लिए आरोपी ने उनकी दुकान में गांजा तक रखवा दिया था। ये घटना 7 नवंबर की बताई जा रही है।
रेप, प्रताड़ना और कई बार गर्भपात का आरोप
परिजनों के अनुसार, आरोपी लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और दो से तीन बार गर्भपात भी कराता रहा।2023 के अक्टूबर में वह युवती के घर आया और उस समय माता-पिता न होने का फायदा उठाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।
इसके बाद उसकी मां युवती को रायपुर ले गई और करीब दो साल तक उसे प्रताड़ित किया गया।
तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर बंधक बनाए रखा
युवती ने बताया कि आरोपी घर में तंत्र-मंत्र का नाटक करता था, जिससे वह डर जाती थी।जान से मारने की धमकी देकर उसे परिवार से मिलने तक नहीं देता था।
2024 के अंत में जब युवती को उसकी पहली शादी का पता चला, उसने आरोपी की पत्नी से संपर्क किया।पत्नी की मदद से वह 15 अक्टूबर को भागकर सखी सेंटर पहुंची।
थाने में दोनों की शिकायतें और आर्य समाज का सर्टिफिकेट
19 नवंबर को युवती और आरोपी—दोनों ने थाने में आवेदन दिया।
युवक का दावा है कि युवती उसकी पत्नी है और आर्य समाज में शादी का सर्टिफिकेट भी जमा किया।वहीं परिजनों ने कहा कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और पहले भी लड़की को उठाकर ले गया था।
सखी सेंटर में भी आरोपी ने हंगामा किया था, जिसके बाद युवती तीन दिन सेंटर में रही और फिर अपने घर आ गई।
एसएसपी को आवेदन, सुरक्षा की मांग
21 साल की पीड़िता ने दुर्ग एसएसपी को आवेदन देकर आरोपी हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उसने कहा कि दोनों उसे बंधक बनाकर रखते थे, तंत्र-मंत्र से नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे और परिवार से मिलने नहीं देते थे।
युवती को डर है कि आरोपी झूठे केस में फंसा सकता है या शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है।उसने बलात्कार समेत गंभीर धाराओं में FIR और सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस की जांच और पति की तलाश जारी
ASP रोहित झा ने बताया कि जांच में युवक-युवती को पति-पत्नी माना गया है, लेकिन दोनों अलग रह रहे थे।जामुल पुलिस ने अपराध क्रमांक 918/25 धारा 85, 115(2) BNS में केस दर्ज किया है।
आरोपी पति की तलाश के लिए टीम भेज दी गई है और जांच जारी है।
परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है|
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




