भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने के साथ मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। रायपुर से लेकर बस्तर तक तापमान गिरा है, लेकिन बंगाल में बने सिस्टम के कारण आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं माना का पारा 11 डिग्री के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर से अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान 'दितवाह' दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी श्रीलंका क्षेत्र के ऊपर मौजूद है। इसके रविवार सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
इसके असर से रविवार को बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। दो दिन बाद भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है। दिनभर अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




