भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग के पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। 28 नवंबर की रात यहां से 7 नाबालिग बच्चे फरार हो गए, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने 4 बच्चों को तो पकड़ लिया, लेकिन 3 अभी तक लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे रात के वक्त दीवार फांदकर पीछे के एरिया से निकल गए। यही तरीका पिछले कई मामलों में भी सामने आ चुका है। हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई।
एक महीने में दूसरी बार फरारी
पुलगांव बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नवंबर को भी 3 अपचारी बालक भागे थे, जिन पर हत्या और लूट जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। सिर्फ 26 दिन बाद फिर से 7 बच्चे भाग निकलने में कामयाब हो गए। महिला एवं बाल विकास विभाग और गृह के जिम्मेदार हर बार की तरह चुप्पी साधे हुए हैं।
पुलिस भी परेशान
पुलिस का कहना है कि लगातार नाबालिगों के भागने से उनका काम भी बढ़ जाता है। कई बार बच्चे जिला छोड़कर भी निकल जाते हैं। इस बार भी 3 बालकों के दुर्ग सीमा पार जाने की सूचना मिली है, जबकि 4 को आस-पास से बरामद कर फिर सुधार गृह भेज दिया गया।
विभाग के अफसरों की चुप्पी सवालों पर सवाल
घटना के बाद जब विभागीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन तक रिसीव नहीं किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांभुलकर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




