भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : चलती कार पर जानलेवा स्टंट… दुर्ग में वायरल वीडियो के बाद हड़कंप
दुर्ग में एक वीडियो ने पूरे शहर को चौंका दिया। उतई-नेवई रोड पर चलती कार में कुछ युवक खुलेआम जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
25 नवंबर को CG 07 CN 6610 नंबर की कार में सवार युवक ओवरब्रिज के पास खतरनाक स्टंट कर रहे थे। चलती गाड़ी के सभी गेट खुले थे और युवक बाहर लटक रहे थे। यहां तक कि एक युवक कार की रूफ पर खड़ा दिखाई दिया। राहगीरों ने यह नजारा देखकर वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
26 नवंबर को पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जांच शुरू की। फुटेज खंगालने के बाद ड्राइवर की पहचान मेराज शाह (23), निवासी उमरपोटी, के रूप में हुई। आरोप पुख्ता होने पर उसे गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई।
कार में मौजूद चार अन्य युवक—
रहमान साव (22, उल्लासनगर कोहका), अदनान खान (23, डिपरापारा), चंदन शाह (24, स्टेशन मरौदा) और हुसैन शाह (21, जुनवानी) —को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी स्टंट के दौरान मौजूद थे और उनका आचरण अपराध की श्रेणी में आता है।
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




