भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया। एक ही इलाके में रहने वाले दो पड़ोसी युवक—पुनेश छनापे (23) और विशाल सुरजल (27)—अपनी जान गंवा बैठे। दोनों रोज की तरह रायपुर से ड्यूटी कर लौट रहे थे, लेकिन घर पहुँचने से पहले ही अज्ञात वाहनों की चपेट में आ गए।
पहला हादसा: खुर्सीपार गेट के पास तेज रफ्तार की टक्कर
पहला हादसा 28 नवंबर की रात करीब 9 बजे खुर्सीपार गेट के पास हुआ। शिवाजी नगर निवासी और एम्स रायपुर में कार्यरत पुनेश छनापे आमतौर पर ट्रेन से यात्रा करता था, लेकिन उस दिन काम में देरी होने से वह बाइक से ही रायपुर गया था।
रात को लौटते वक्त किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा: कुम्हारी के साईं धाम मंदिर के पास
ठीक इसी समय के आसपास दूसरा दर्दनाक हादसा कुम्हारी के साईं धाम के पास हुआ। विशाल सुरजल अपनी बाइक से रायपुर से खुर्सीपार लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
राहगीरों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आरोपी चालक यहां भी फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
विशाल एक निजी कंपनी में काम करता था और रोज की तरह अपनी ड्यूटी से लौट रहा था। दोनों के घर एक-दूसरे से सटे होने के कारण इलाके में गहरा शोक है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है। आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि वाहनों की पहचान की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




