भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले के रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।
यहां 6 लाख रुपए की कॉपर केबल चोरी के मामले में पुलगांव पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने चोरी की गई 100 मीटर कॉपर केबल, एक टाटा एस वाहन और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
घटना 7 नवंबर की सुबह की है, जब बीवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर वसीम अली ने पुलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।उन्होंने बताया कि रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कल्याणी कंपनी के निर्माणाधीन सब स्टेशन के गोदाम से 100 मीटर एशियन कॉपर केबल चोरी हो गया था, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
शिकायत मिलते ही पुलगांव पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाश शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने पुलगांव चौक पर एक टाटा एस (CG-07-CX-5138) को तिरपाल से ढके सामान के साथ जाते देखा।इसके साथ दो मोटरसाइकिलें भी चल रही थीं।संदेह होने पर पुलिस ने वाहनों को रोका और जांच की तो गाड़ी में बड़ी मात्रा में कॉपर केबल बरामद हुआ।
टाटा एस के चालक ने अपनी पहचान हेमराज ढीमर के रूप में बताई।उसके साथ मौजूद बाइक सवारों और अन्य साथियों की पहचान केवेंद्र पटेल, छोटा पटेल, किशन कुमार ठाकुर, रहमान लाल श्रीवास, देवेंद्र उर्फ नन्नी निर्मलकर, ओमप्रकाश यादव और निखिल साहू के रूप में हुई।सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि 1 नवंबर की रात वे अपने दो अन्य साथियों के साथ गिरोह के सरगना के कहने पर टाटा एस और दो बाइकों से रसमड़ा-जोड़ा तराई मार्ग पहुंचे थे।उन्होंने वहां निर्माणाधीन सब स्टेशन के पास पड़े केबल ड्रम को चिन्हित किया और बड़े कैंचे से लगभग 100
मीटर एशियन कॉपर केबल काटकर वाहन में लाद लिया।इसके बाद चोरी का माल केवेंद्र पटेल के घर में छिपा दिया गया था।
सभी आरोपियों को अब न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।स्थानीय पुलिस टीम की तेजी और सतर्कता की बदौलत यह केस महज कुछ घंटों में सुलझा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




