विज्ञापन

कुम्हारी में सनसनी! रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला नरकंकाल, इलाके में दहशत..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कुम्हारी में हड़कंप! रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों से मिला नरकंकाल

भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब परसदा रेलवे फाटक से आगे झाड़ियों के बीच एक नरकंकाल मिला।इलाके के लोग बताते हैं कि यहां अक्सर मवेशी चराने वाले और मजदूर गुजरते हैं, इसलिए शव मिलना सभी को हैरान कर गया।

                               Kumhari Railway Line Skeleton Found – kumhari me railway line ke paas jhadion me mila nar kankal, police investigation

झाड़ियों के बीच सड़ा-गला शव—लंबे समय से पड़ा होने का अंदेशा

मृतक का शरीर इतनी बुरी तरह सड़-गल चुका था कि पहचान करना मुश्किल हो गया।पुलिस ने बिना देर किए शव को पीएम के लिए कचांदुर स्थित CCM मेडिकल कॉलेज भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रास्ते पर कई दिनों से बदबू आ रही थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक राजेश नाम के व्यक्ति ने सुबह करीब 9:30 बजे कॉल कर पूरी जानकारी दी।वह परसदा रेलवे फाटक से करीब 200 मीटर आगे बकरियों के लिए बबूल की डंगाल काट रहा था, तभी नीचे नाले में किसी व्यक्ति का कंकाल दिखा।उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J