भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : राजनांदगांव। ढाई महीने से लापता युवक की लाश रविवार को उसकी कार समेत शिवनाथ नदी से बरामद हुई। नदी में डूबी कार के अंदर शव बुरी तरह सड़ा-गला पाया गया। यह मामला सोमनी थाना क्षेत्र के खुटेरी इलाके का है। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हादसा मानने की संभावना जताई है।
मृतक की पहचान भरेंगांव निवासी 37 वर्षीय लीलाधर कुंभकार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, लीलाधर 22 अगस्त को अपनी पत्नी को तीज त्यौहार के लिए उसके मायके जेवरा सिरसा (दुर्ग) छोड़ने गया था। वहां से पत्नी को छोड़कर जब वह घर लौटने निकला, तो कभी नहीं पहुंचा।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो जेवरा सिरसा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पुलिस ने लीलाधर के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो आखिरी बार पुलगांव चौक में एक्टिव मिली थी।
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
कार मिलने के बाद पुलिस ने मौके की बारीकी से जांच की। एनीकट के पास कार के सामने के हिस्से का टूटा हुआ टुकड़ा कचरे में दबा मिला। कार का एयरबैग खुला हुआ था और एनीकट में बने सीमेंट के बॉल का हिस्सा टूटा पाया गया।
इन साक्ष्यों से पुलिस को शक है कि लीलाधर कार समेत एनीकट से फिसलकर नदी में जा गिरे होंगे। शव पूरी तरह गल चुका था, जिससे हादसे का पता पहले नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने देखा पानी में शव का सिर
रविवार सुबह खुटेरी एनीकट के पास कुछ ग्रामीण नहा रहे थे, तभी उन्होंने पानी की सतह पर एक शव का सिर तैरता हुआ देखा। तुरंत उन्होंने डायल 112 और सोमनी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शव का आधा हिस्सा कार के अंदर फंसा हुआ था। हाइड्रोलिक मशीन की मदद से कार और शव दोनों को नदी से बाहर निकाला गया।
परिजनों ने शव की पहचान लीलाधर कुंभकार के रूप में की। फिलहाल सोमनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्रथम दृष्टया इसे एक सड़क दुर्घटना का मामला मान रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




