विज्ञापन

SIR प्रक्रिया पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का सख्त बयान: 2003 की लिस्ट में ब्लड रिलेशन नहीं तो जांच, फॉरेनर्स एक्ट में जेल तक की चेतावनी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ऐसा बयान दिया, जिसने पूरी प्रक्रिया को लेकर नई बहस छेड़ दी।

उन्होंने साफ कहा कि 2003 की मतदाता सूची में जिनके किसी ब्लड रिलेशन का नाम नहीं होगा, उनकी जांच की जाएगी और पकड़े जाने पर फॉरेनर्स एक्ट समेत कई कानूनी प्रावधानों में कार्रवाई हो सकती है।

SIR Vijay Sharma Statement Image: 2003 voter list और ब्लड रिलेशन जांच पर बड़ा बयान

2003 की वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी” – विजय शर्मा

डिप्टी सीएम ने बताया कि SIR के लिए घर-घर बांटा जा रहा गणना पत्र 2025 की मतदाता सूची के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा—

“सूची में शामिल मतदाता के किसी ब्लड रिलेशन का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में जरूर होना चाहिए। अगर नहीं है, तो परीक्षण होगा और जांच में ऐसे लोग सामने आएंगे, जिन पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा।”

फॉरेनर्स एक्ट किस पर लागू होता है?

पाठकों के लिए यह जानना जरूरी है कि फॉरेनर्स एक्ट भारतीय नागरिकों पर लागू नहीं होता, यह सिर्फ दूसरे देशों के नागरिकों पर लागू होता है।

4 दिसंबर तक चलेगी SIR प्रक्रिया, PCC चीफ की मांग

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य दिया गया है। अब अंतिम तारीख में कुछ ही दिन बचे हैं।

इसी बीच PCC चीफ बैज ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने कहा—
“प्रदेश में BLO बहुत परेशान हैं। इतने दिनों में काम पूरा नहीं हुआ। अब 6 दिनों में क्या होगा?”
फील्ड में काम कर रहे कई BLO भी समय कम पड़ने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J