विज्ञापन

भिलाई : दोस्त संग मिलकर भाई ने किया बहन के घर चोरी, 2.5 लाख के गहने उड़ा ले गया, जुए में गंवाया सारा पैसा..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले के भिलाई में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छोटे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही सगी बहन के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। करीब ढाई लाख रुपए के गहने और नकदी चोरी कर आरोपी ने भरोसे को ही दांव पर लगा दिया।

मामला 6 दिसंबर का है, जब आरोपी सुरेश साहू कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित अपनी बहन के घर पहुंचा था। उस समय जीजा काम से बाहर गए हुए थे, जबकि बहन घर में मौजूद थी। कुछ देर बाद बहन सामान लेने बाजार चली गई।

Brother Steals Sister Jewellery Durg Case

घर के खाली होने का फायदा उठाकर सुरेश ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद रकम पार कर दी। चोरी किए गए गहनों को उसने बाद में एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रख दिया, जबकि नकद पैसे जुए में हार जाने की बात सामने आई।

इस पूरे मामले में सुरेश के एक साथी की भी भूमिका रही। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि वारदात को अंजाम देने में उसके दोस्त खिलेश्वर देशमुख ने उसका साथ दिया था।

जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी सन्नी साहू ने 14 दिसंबर को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 6 दिसंबर को वह घर से बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर में अकेली थी। इसी दौरान उसका साला सुरेश घर आया था। पत्नी के बाजार जाने के बाद चोरी की वारदात हुई।

मामला दर्ज होते ही जामुल पुलिस और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने साले सुरेश साहू की गतिविधियों पर नजर रखी। लगातार पतासाजी के बाद 16 दिसंबर को उसे जामुल क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए सोने के जेवरात पावर हाउस क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखे गए थे। आरोपी के मेमोरण्डम बयान पर पुलिस ने ज्वेलरी दुकान संचालक सतीश ठोसर को भी हिरासत में लिया।

पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र और बच्चे की सोने की चैन बरामद की, जिनकी कीमत करीब एक लाख अस्सी हजार रुपए आंकी गई। इसके अलावा 70 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए। इस तरह कुल ढाई लाख रुपए की चोरी की संपत्ति पुलिस ने बरामद कर ली।

जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी का सामान गिरवी रखने में भूमिका पाए जाने पर ज्वेलरी संचालक को भी आरोपी बनाया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है। मामले की जांच पूरी कर जल्द ही चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J