विज्ञापन

दुर्ग में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने छीन ली मासूम की जान! टक्कर से बच्चे हवा में उछले, एक की मौत–दूसरा वेंटिलेटर पर..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। अमलेश्वर–पाटन मार्ग पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने सड़क पार कर रहे दो मासूमों को ऐसी टक्कर मारी कि दोनों हवा में दो फीट तक उछल गए। देखते ही देखते एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसा 30 नवंबर को अमलेश्वर के एक वाहन शोरूम के सामने हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि दोनों दोस्त साइकिल पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। एक बच्चा वहीं दम तोड़ गया और दूसरे को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं।

हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वाहन को तो अमलेश्वर थाने में खड़ा कर दिया गया, लेकिन ड्राइवर को जाने दिया गया। जबकि फुटेज में साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद आरोपी चालक वहीं खड़ा था।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़े और बच्चों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। फिर पुलिस को जानकारी दी गई। जांच में पता चला कि हादसे में शामिल कार राजनांदगांव पासिंग वाली फॉर्च्यूनर (CG08 AW 9300) थी, जो पाटन रोड की ओर से रायपुर जा रही थी।

अमलेश्वर निवासी 12 वर्षीय टकेश्वर साहू अपने दोस्त के साथ साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था। तभी कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि साइकिल कई टुकड़ों में बिखर गई और बच्चे सड़क पर लहूलुहान हो गए।

परिजन और स्थानीय लोग गुस्से में हैं। बड़ी संख्या में लोग जमा होकर पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृत बच्चे के पिता रोहित साहू का दर्द छलक पड़ा—“मेरा इकलौता बेटा था… तेज रफ्तार ने उसे मुझसे छीन लिया। मुझे न्याय चाहिए, अब तक ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल ने बताया कि एक बच्चे की मौत के बाद मर्ग डायरी आने की प्रक्रिया चल रही है। घायल बच्चे को ड्राइवर की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि आज रात एफआईआर दर्ज की जाएगी और वाहन थाने में ही खड़ा है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J