विज्ञापन

6 करोड़ के लालच में हैवान बने बेटे: बीमा क्लेम के लिए चार बेटों ने पिता को दो बार सांप से कटवाकर दी दर्दनाक मौत..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बीमा के पैसों की चाह में रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं। चार बेटों ने मिलकर अपने ही पिता को मौत के मुंह में धकेल दिया। यह दिल दहला देने वाला मामला तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

घटना पोथत्तुरपेट इलाके की नल्लथिनिरकुलम स्ट्रीट की है। यहां रहने वाले 56 वर्षीय गणेशन सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। 22 अक्टूबर की सुबह घर में सोते समय उन्हें सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना उनके बेटों ने पोथत्तुरपेट पुलिस को दी थी।

बीमा के पैसे के लिए पिता की हत्या, सांप से कटवाने का मामला

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान परिवार की ओर से गणेशन के नाम पर कराई गई बीमा पॉलिसी का क्लेम किया गया, जिसकी राशि करीब 3 करोड़ रुपये थी। क्लेम के दौरान परिवार के लोगों के बयानों में विरोधाभास नजर आया, जिससे इंश्योरेंस कंपनी को शक हुआ। कंपनी ने नॉर्दर्न जोन के आईजी असरा गर्ग से शिकायत की।

6 दिसंबर को विशेष जांच टीम गठित की गई। जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली साजिश सामने आई। पुलिस को पता चला कि गणेशन के नाम पर कई महंगी बीमा पॉलिसियां थीं। इन्हें हड़पने के लिए उनके बेटों मोहनराज और हरिहरन ने अपने साथियों बालाजी, प्रशांत, नवीन कुमार और दिनकरन के साथ मिलकर खौफनाक योजना बनाई।

जांच में सामने आया कि गणेशन को मौत से एक सप्ताह पहले भी कोबरा सांप ने काटा था। उस समय पड़ोसियों ने समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन एक सप्ताह बाद दोबारा सांप से कटवाया गया। इस बार परिवार वालों ने जानबूझकर इलाज में देरी की, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस को कॉल रिकॉर्ड्स की जांच में भी अहम सुराग मिले। इससे साफ हो गया कि आरोपियों ने जानबूझकर सांप का इंतजाम किया और बीमा की रकम पाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों बेटों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J