भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। नौ महीने पुराने दुष्कर्म केस में वह सच सामने आया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी—पीड़िता के साथ दुष्कर्म किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके सौतेले भाई ने ही किया था।
माकड़ी थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। करीब 8–9 महीने पहले युवती ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके चलते वह गर्भवती भी हो गई थी। पीड़िता ने 6 नवंबर को एक नवजात शिशु को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू की।
पूछताछ में खुला बड़ा राज
महिला पुलिस अधिकारी के सामने बयान देते वक्त पीड़िता भावुक हो उठी। उसने बताया कि उसकी जिंदगी तबाह करने वाला कोई अनजान नहीं, उसका सौतेला भाई सगउराम सोरी ही था। इसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसे वह अब तक छुपाए हुए थी।
आरोपी गिरफ्तार, अदालत भेजा गया
बयान सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी सगउराम सोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




