भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर इन दिनों क्रिकेट के रंग में पूरी तरह रंग चुका है। इंडिया–साउथ अफ्रीका वनडे से पहले ही शहर में ऐसा क्रेज है कि हर कोई बस स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब दिख रहा है। आज रोहित शर्मा और विराट कोहली के रायपुर पहुंचने की खबर ने माहौल को और भी गर्म कर दिया।
टीमों का आगमन और मैच का उत्साह
3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे खेला जाएगा। दोनों टीमें आज रायपुर पहुंच रही हैं। रांची वनडे जीतकर भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में फैंस यहाँ जीत का जश्न मनाने को तैयार हैं।
ब्लैक टिकट बेचते दो युवक गिरफ्तार
मैच से पहले ही ब्लैक टिकट बेचने का खेल शुरू हो गया था। 30 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों—फाफाडीह के ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा—को पकड़ा। दोनों टिकट खरीदकर उसे ज्यादा दामों में बेचना चाह रहे थे। मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
टिकट बिक्री में अफरा-तफरी, स्टूडेंट्स में होड़
इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोग फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। वहीं स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री सोमवार को हुई। सुबह 4 बजे से ही भीड़ जमा होने लगी।
लेकिन 10 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही लाइन में जोरदार धक्कामुक्की हुई। लड़कियों ने बैरिकेड तक तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से बहस भी हुई और भीड़ को काबू करने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
15 मिनट में टिकट SOLD OUT
पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही 16 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए कि क्या सभी टिकट खत्म हो गए, जबकि बाकी टिकट दूसरे फेज में जारी किए जाएंगे। बाद में इन्हें फिजिकल टिकट में कंवर्ट कराया जाएगा।
2 दिसंबर को प्रैक्टिस, 3 को मुकाबला
टीमें आज रायपुर पहुंच रही हैं। 2 दिसंबर को दोनों टीमों की प्रैक्टिस रहेगी और 3 दिसंबर को बड़ा मुकाबला खेला जाएगा।
दर्शकों के लिए खास व्यवस्था
स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाने-पीने की हर चीज की रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा। कई जगह रेट-चार्ट भी लगाए जाएंगे ताकि ओवरचार्जिंग रोकी जा सके।
दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री
3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच बिल्कुल मुफ्त दिखाया जाएगा। उनके आने-जाने की जिम्मेदारी भी क्रिकेट संघ उठाएगा।
ब्लैक मार्केटिंग रोकने सख्ती
• एक आईडी पर सिर्फ 4 टिकट ही मिलेंगे।
• करीब 46 हजार टिकटों की बिक्री की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




