विज्ञापन

सर्दियों में कप-कप चाय-कॉफी पीने वालों सावधान: दूध-चीनी वाली चाय से लिवर पर बढ़ता खतरा..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : सर्दियों में गर्म-गर्म चाय या स्ट्रॉन्ग कॉफी की चुस्कियां भले ही सुकून दे दें, लेकिन यही आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकती है। खासकर दूध और चीनी वाली चाय-कॉफी लिवर से लेकर नींद तक हर चीज़ पर बुरा असर डालती है।

Winter Tea Coffee Side Effects – Doodh Cheeni Wali Chai Liver Harm

ठंड बढ़ते ही अदरक-इलायची वाली दूध की चाय या फिर स्ट्रॉन्ग कॉफी लोगों की पहली पसंद बन जाती है। लेकिन स्वामी रामदेव के अनुसार, स्वाद बढ़ाने के चक्कर में दूध और चीनी डालकर चाय-कॉफी पीना सेहत के कई नुकसान दे सकता है।

दूध-चीनी वाली चाय या कॉफी आयरन की कमी बढ़ाती है। चाय-कॉफी में मौजूद चीनी लिवर पर बोझ बनती है और यही आदत फैटी लिवर और बेली फैट को बढ़ावा देती है। खाली पेट चाय-कॉफी पीने से कैफीन की वजह से एसिडिटी और रिफ्लक्स की समस्या तेजी से बढ़ती है।

इतना ही नहीं, दिनभर कई कप चाय-कॉफी पीने से नींद भी खराब हो जाती है। 4 कप से ज्यादा सेवन में 400 एमजी तक कैफीन शरीर में इकट्ठा हो जाता है, जिससे गट और लिवर पर स्ट्रेस बढ़ता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, दूध और चीनी के बिना स्ट्रॉन्ग ब्लैक टी या ब्लैक कॉफी फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा हल्दी-दालचीनी की चाय इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर है। चाय-कॉफी को खाली पेट या सोने से पहले पीना नहीं चाहिए। दिन में 2-3 कप से अधिक सेवन से बचना जरूरी है।

सर्दियों में जरूरत से ज्यादा चाय-कॉफी पीने से ओवरऑल हेल्थ बिगड़ सकती है। वहीं, हर्बल चाय लिवर पर जमा फैट कम करने में मदद कर सकती है और कब्ज, गैस, ब्लोटिंग व एसिडिटी जैसी दिक्कतों को भी कम कर सकती है। योग और आयुर्वेद की मदद से लिवर हेल्थ पर सकारात्मक असर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J