भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते जानलेवा बन गया। एक युवक को बुजुर्ग द्वारा समझाइश देना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह घटना छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार शाम की है। आरोपी युवक लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग विक्रम राय ने उसे सही तरीके से वाहन चलाने की सलाह दी, जिस पर युवक तैश में आ गया।
सीएसपी छावनी प्रशांत सिंह पैकरा के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6 बजे विक्रम राय (66 वर्ष) अपने साथी सुनील राय के साथ एक ही बाइक पर लिंक रोड कैंप-2 से गुजर रहे थे। उसी समय उनके समानांतर चल रहा सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर (19 वर्ष) बाइक को लहराते हुए चला रहा था, जिससे दोनों बाइक आपस में टकराने की स्थिति में आ गई थीं।
इसी बात को लेकर विक्रम राय ने युवक को टोका। इस पर आरोपी बिफर गया और उसने अपने अन्य दोस्तों को मौके पर बुला लिया। रास्ते में ही बुजुर्ग विक्रम राय के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए सुनील राय के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे उनके चेहरे पर चोटें आईं। गंभीर चोट लगने से विक्रम राय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सुराग मिलने पर कैंप-2 क्षेत्र से सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर सहित दो अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




