भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 10 जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे नगपुरा चौक के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान उत्तम ढीमर (26 वर्ष) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मामला पुलगांव थाना क्षेत्र की नगपुरा पुलिस चौकी का है। जानकारी के मुताबिक उत्तम ढीमर अपने दोस्तों के साथ नगपुरा में जसगीत झांकी देखने आया था। शाम को झांकी देखने के बाद वह अपने घर लौट रहा था।
शाम करीब 5 बजकर 35 मिनट पर जब वह अपनी बाइक (क्रमांक CG 07 CL 8423) को नगपुरा चौक पर मोड़ रहा था, उसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा ट्रक (क्रमांक CG 07 BU 7586) ने तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और मृतक के दोस्तों ने घायल उत्तम को जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मर्ग जांच के दौरान नगपुरा चौकी पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी गवाहों और परिजनों से पूछताछ की। गवाहों ने बताया कि दुर्घटना हाईवा चालक की लापरवाही के कारण हुई। इसके बाद थाना पुलगांव में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने मृतक की बाइक और आरोपी हाईवा वाहन को जब्त कर नगपुरा पुलिस चौकी में रखवा दिया है। वहीं आरोपी हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




