विज्ञापन

चार महीने की लव मैरिज का खौफनाक अंत: बेडरूम में पत्नी को दो युवकों संग आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया पति, गला घोंटकर की हत्या


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेम विवाह के महज चार महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके का है। यहां न्यू हाईटेक सिटी स्थित मुस्कान अस्पताल के ऊपर बने एक किराए के कमरे में यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सचिन सिंह है, जो मूल रूप से फतेहपुर जिले के माहनपुर गांव का रहने वाला है|

कानपुर मर्डर केस – चार महीने की लव मैरिज के बाद पत्नी की हत्या

शनिवार को देर रात सचिन रोते हुए महाराजपुर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर से बोला, “साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया है। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।” यह सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने चार महीने पहले गांव की ही श्वेता सिंह से घरवालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। परिवार की नाराजगी के चलते दोनों सूरत चले गए थे, जहां सचिन एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। करीब एक महीने बाद दोनों कानपुर लौट आए और रूमा इलाके में किराए के कमरे में रहने लगे। यहां सचिन ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहा था।

सचिन के अनुसार, 13 जनवरी को वह फतेहपुर के चौडगरा गया था और शनिवार की रात करीब एक बजे अचानक घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने जो देखा, उससे वह बौखला गया। उसने बताया कि श्वेता दो युवकों के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थी। ये दोनों युवक पास के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं और सचिन के घर के सामने ही रहते हैं।

गुस्से में सचिन ने वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन श्वेता और युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 पर कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को चौकी ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सचिन और श्वेता को चेतावनी देकर घर भेज दिया, जबकि दोनों युवकों को हिरासत में रखा गया।

घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ। सचिन ने बताया कि श्वेता ने कहा, “सुबह तक उन लड़कों को छुड़ा लूंगी, लेकिन अब तुम नहीं बचोगे। चाहे मुझे मार डालो, मैं उन्हीं के साथ रहूंगी।” इसी बात से आहत होकर तड़के करीब तीन बजे सचिन ने गुस्से में श्वेता का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद सचिन इधर-उधर भटकता रहा। वह भागने की सोच रहा था, लेकिन सुबह घंटाघर के पास 3 से 4 घंटे बैठकर सोचता रहा। आखिरकार उसे लगा कि दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और अब उनका कोई नहीं है, इसलिए वह खुद थाने पहुंच गया।

पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां कमरे में चारपाई पर कंबल में लिपटा श्वेता का शव बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। जांच में यह भी सामने आया कि युवकों के मोबाइल से श्वेता के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। सचिन ने बताया कि श्वेता पहले कहती थी कि ये पैसे नानी ने भेजे हैं।

महाराजपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। श्वेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J